नई दिल्ली: मोदी सरकार ने बुधवार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल आज हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में महंगाई भत्ते में 2 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। इस बढ़ोत्तरी के बाद डीए 9 फीसदी हो गया है। सरकार का यह फैसला जुलाई से लागू होगा। इस बढ़ोत्तरी का फायदा 1.10 करोड़ केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा। मौजूदा समय में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 7 फीसदी महंगाई भत्ता मिलता है। महंगाई भत्ते में इजाफे से केंद्र सरकार के 1.1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा। इसमें 48.41 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 62.03 लाख पेंशनभोगी शामिल हैं। सरकारी कोष पर इसका अतिरिक्त भार भी पड़ेगा। मिली जानकारी के मुताबिक, डीए और डीआर से 6,112.20 करोड़ सालाना और वित्त वर्ष 2018-19 में 4,074.80 का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
बता दें कि डियरनेस अलाउंस (महंगाई भत्ता) वह अलाउंस होता है, जो सरकारी कर्मचारियों, पब्लिक सेक्टर कर्मचारियों और पेंशनरों को दिया जाता है. यह कर्मचारियों की बेसिक सैलरी के आधार पर तय किया जाता है। मंहगाई के असर को कम करने के लिए कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिया जाता है।