नई दिल्ली: बेरोजगार युवाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बरेली में एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि आज देश में नौकरी की कोई कमी नहीं लेकिन उत्तर भारत के युवाओं में वह काबिलियत नहीं कि उन्हें रोजगार दिया जा सके।
उन्होंने कहा कि देश में मंदी की बात समझ में आ रही है लेकिन रोजगार की कमी नहीं है।उन्होंने कहा की हम इसी मंत्रालय को देखने का काम करते है. इसलिए मुझे जानकारी है की देश में रोजगार की कोई कमी नहीं है।रोजगार बहुत है, रोजगार दफ्तर के आलावा भी हमारा मंत्रालय भी इसकी मोनिटिरिंग कर रहा है। रोजगार की कोई समस्या नहीं है , बल्कि जो भी कम्पनिया रोजगार देने आती है उनका कहना होता है की उन युवाओ में वो योग्यता नहीं है।
इस दौरान उन्होंने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा नेता आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा की अखिलेश जी डर रहे है लेकिन हम किसी को छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने कहा की मैं तो रामपुर की जनता के लिए भी कहुगा की उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति को चुनकर भेजा ये उनके लिए भी दुर्भाग्य की बात है।