खटीमा: बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष खिलेंद्र चौधरी उधम सिंह नगर जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा के दौरे पर पहूंचे। खटीमा में मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया कि, केंद्र सरकार ने इस वर्ष अपने कुल बजट का 52 प्रतिशत किसानों के लिये रखा गया है। और 11,00 करोड़ का ऋण केंद्र सरकार किसानों को दे रही है।
साथ ही राज्य सरकार ने भी राज्य के किसानों को सहकारी सोसायटीयों के माध्यम से एक लाख रुपये प्रत्येक किसान को ऋण दिया जा रहा है। जिसमें कुल 6,00 करोड रुपये का ऋण बांटा जा रहा है। साथ ही प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार बड़े स्तर पर किसानों के कल्याण को लेकर संजीदा है।