नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के लिए वोटिंग जारी है। 12 बजे तक 15.57 फीसदी मतदान रिकॉर्ड हुआ। वोटिंग से पहले किए गए एक ट्वीट को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल की काफी आलोचना हो रही है। और अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सीएम केजरीवाल को ‘महिला विरोधी’ बताया है। स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, ‘आप क्या महिलाओं को इतना सक्षम नहीं समझते कि वे स्वयं निर्धारित कर सके किसे वोट देना है? #महिलाविरोधीकेजरीवाल.’ केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री को जवाब देते हुए ट्वीट किया, ‘स्मृति जी, दिल्ली की महिलाओं ने किसे वोट देना है ये तय कर लिया है और पूरी दिल्ली में इस बार अपने परिवार का वोट महिलाओं ने ही तय किया है। आखिर घर तो उन्हें ही चलाना होता है.’ इसके बाद स्मृति ईरानी ने इसी ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, ‘जो नसीहत आप महिलाओं को दे रहे हैं आज कितने पुरुषों को ट्वीट करके ऐसी नसीहत दी है आपने??’v