केजरीवाल बोले चुनाव के समय अमित शाह को आती है समर्थकों की याद, महंगाई के समय बीजेपी समर्थकों के बच्चों…

Please Share

नई दिल्ली:  गृह मंत्री अमित शाह के बीजेपी समर्थक के घर जाने पर करार जवाब देते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि मंत्री को पार्टी समर्थकों से पूछना चाहिए कि महंगाई के दौर में उनके बच्चों की पढ़ाई का ध्यान किसने रखा। आपको बता दें कि इससे पहले शाह ने ट्विटर पर दो तस्वीर साझा की थी जिसमें वह बीजेपी के एक समर्थक के घर में दिख रहे हैं। केजरीवाल ने ट्वीट किया, “आपको भाजपा समर्थकों से पूछना चाहिए कि पांच साल उनके बच्चों की पढ़ाई का ख्याल किसने रखा, उनके लिए 24 घंटे बिजली किसने दी, जब आपने इतनी महंगाई कर दी तो उनके बिजली, पानी और बस यात्रा नि:शुल्क करके किसने उन्हें गले लगाया? ये सब मेरे परिवार के लोग हैं और मैंने इनका बड़ा बेटा बनकर ख्याल रखा है । केजरीवाल ने ये भी कहा कि शाह अपने समर्थकों को चुनाव के समय याद करते हैं । उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि “सर, आपको चुनाव से पहले अपनी गरज के लिए इनकी याद आयी, हम सब दो करोड़ दिल्ली वाले एक परिवार की तरह हैं. पांच सालों में हमने मिलकर दिल्ली को बदला है।

Twitter/ PublishCurate a story with Twitter
What would you like to embed?
Enter a Twitter URL


Get Widget

That’s all we need, unless you’d like to set customization options.
By embedding Twitter content in your website or app, you are agreeing to the Developer Agreement and Developer Policy.

Copy Code

 

You May Also Like