रुद्रप्रयाग: केदारनाथ पैदल यात्रा पर अब हर समय प्रशासन नजर रखने का दावा कर रहा है। साथ ही जिला प्रशासन ने ‘केदार गाथा’ नाम से एक ऐप भी लांच कर दिया है, जो तीर्थयात्रियों को फ्री में डाउनलोड करने को मिलेगा। इसके जरिये तीर्थयात्री रुद्रप्रयाग से लेकर जिले के हर छोटे-बडे मंदिरों व स्थानों की एतिहासिकता जान पायेंगे।
ऐप को 17 भाषाओं में तैयार किया गया है और 14 पडावों पर यह सुविधा मिलेगी। इसके लिए मोबाइल पर केदार गाथा ऐप डाउनलोड करना होगा। इसमें दो मोड दिये गये हैं, एक नार्मल मोड व दूसरा ऑटोमेटिक मोड है। ऑटोमेटिक मोड की विशेषता यह है कि, इसे ऑन करने पर जहां भी तीर्थयात्री पहुंचेगा, ये एप स्वत ही उस स्थान के बारे में जानकारी देगा। इसके अलावा पूरे मार्ग के महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। जिससे हर समय यात्रा पर नजर रखी जा रही है और किसी भी समय जिलाधिकारी अपने दफतर में बैठकर आवश्यक निर्देश किसी भी पडावों पर दे सकेंगे। साथ ही कई जगहों पर लाउडस्पीकर सिस्टम भी लगाये गये हैं, ऐसे में यदि कोई यात्री कहीं अपने साथियों से विछड़ जाता है, तो एनाउन्समैंट के जरिये उन तक सूचना पहुंचाई जा सकती है।