रूद्रप्रयाग:अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन केदारनाथ धाम में भी किया गया। पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में आयोजित इस शिविर में पुलिस, प्रशासन, निम के साथ ही तीर्थपुरोहित समाज, स्थानीय जनमानस व तीर्थ यात्रियों ने केदारनाथ मंदिर के प्रांगण में योगाभ्यास किया। इस दौरान सभी श्रद्धालुओँ ने योग के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला।
पुलिस व पतंजलि योग समिति के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित शिविर में हर किसी ने प्रतिभाग किया। इस दौरान देश विदेशों तक लोग किस तरह से योग को अपनी दिनचर्या में ढालें इसके लिए सभी को प्रेरित किया गया। गौरतलब है कि बाबा केदार को योग का महागुरु भी माना गया है तभी तो कैलाश पर्वत पर बाबा भेालेनाथ वर्षों तक योग साधना के जरिये ध्यान में रहते थे। ऐसे स्थान पर योग शिविर में शमिल होकर हर कोई अपने आप को धन्य मान रहा है।