केदारनाथ और हेमकुंड का हेली किराया की दरें तय, जाने..

Please Share

देहरादून: चारधाम यात्रा में इस बार हेली सेवाओं के जरिये केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं को सस्ती हवाई यात्रा करने को मिलेगी। शासन द्वारा हवाई सेवाओं के लिए किराये की दरें तय कर दी गई हैं। इसके तहत इस बार फाटा और सिरसी से हेलीकॉप्टर के जरिये केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को बीते वर्ष के मुकाबले किराये में 600 से लेकर 950 रुपये तक की राहत मिलेगी। वहीं, हेमकुंड साहिब के लिए गोविंदघाट से घांघरिया तक की हवाई सेवा में 100 रुपये तक की राहत मिल सकेगी। अलबत्ता, गुप्तकाशी से केदारनाथ की हवाई सेवा ही बीते वर्ष के मुकाबले कुछ महंगी हुई है। सभी औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद 14 मई से हवाई सेवाएं शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।

चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ व हेमकुंड साहिब के लिए हेली सेवाओं का संचालन होता है। इस बार हेली सेवाओं को लेकर हाईकोर्ट में दायर याचिका की सुनवाई लंबी चलने की वजह से यात्रा शुरू होने के बावजूद हेली सेवाएं शुरू नहीं हो पाई थीं। अब शासन ने तकनीकी और फाइनेंशियल बिड खोल ली हैं। इन दोनों स्थानों के लिए दस कंपनियों को चयनित किया गया है। इसमें नौ कंपनियां केदारनाथ और एक कंपनी हेमकुंड साहिब में हेली सेवा का संचालन करेगी।

केदारनाथ और हेमकुंड का हेली किराया की दरें तय, जाने.. 2 Hello Uttarakhand News »

You May Also Like