रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हेली सेवाओं को लेकर शुरू से ही कई विवाद जुड़े रहे। चाहे टेंडर की शर्तों को लेकर हो या यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा का मामला रहा हो। जहाँ पहले ही कुछ चुनिदा ऑपरेटरों को टेंडर देने को लेकर कई सवाल उठे और साथ ही कई अव्यवस्थायें होने का अंदेशा जताया गया, वो अब खुल कर सामने आने लगे हैं। जिससे यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामला ब्लैक टिकटिंग को लेकर सामने आया है, जो यूटी एयर फाटा स्थित हेलीपैड का मामला है।
ताजा मामले के अनुसार, हेली सेवा के टिकटिंग में ब्लैक टिकटिंग का मामला सामने आया है। जहाँ 33 यात्रियों के ग्रुप ने मामले की तहरीर फाटा पुलिस चौकी में तहरीर दी है। यात्रियों का आरोप है कि, उनसे टिकटों के मूल्य के अलावा 80 हजार रूपये की मांग की गई। इस पर तहरीर के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने संज्ञान लेते हुए रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित की। जिसके बाद अभी तक एक अभियुक्त यादव ट्रेवल्स विशाखापट्नम के प्रभात वेंकट सुब्रमण्यम को पुलिस द्वारा दबोच लिया गया है, जबकि, मुख्य अभियूक्त एसवी टूर्स एंड ट्रेवल्स के विजय सिंह राणा और यादव ट्रेवल्स विशाखापट्नम के पीए राजू अभी फरार चल रहे हैं।