देहरादून: 7 दिसम्बर को होने रिलीज होने वाली फिल्म ‘केदारनाथ’ पर उत्तराखंड सरकार ने रोक लगा दी है। भले ही फ़िल्म पूरे देश मे रिलीज होगी लेकिन उत्तराखंड में फ़िल्म के टीजर से हुआ विवाद पर राज्य सरकार ने फ़िल्म को राज्य के किसी भी पिक्चर हॉल में दिखाने पर पूर्ण रूप से प्रतिवंध लगा लिया है। दरअसल,बॉलीवुड फिल्म केदारनाथ के रिलीज होने से पहले विरोध के स्वर उठने लगे हैं। कई संगठनों ने फिल्म पर रोक लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। मामला हाईकोर्ट पहुचा तो कोर्ट ने सरकार को फ़िल्म राज्य में दिखने को लेकर निर्णय लेने की बात कही वहीं विरोध को देखते हुए सरकार ने फिल्म पर की जा रही आपत्तियों की समीक्षा कराने का निर्णय लिया है। समीक्षा के लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। इसमें सचिव गृह नितेश झा, सचिव सूचना दिलीप जावलकर और पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी को सदस्य बनाया गया है।
यह समिति केदारनाथ फिल्म को लेकर की जा रही आपत्तियों के संदर्भ में फिल्म का परीक्षण कर सरकार को अपनी रिपोर्ट दी जिसमे सरकार ने फैसला लिया कि उत्तराखण्ड में इस फ़िल्म को नही दिखाया जाएगा। इस फ़िल्म में फिमाये गए कही दृश्य को गलत पाया गया।