रूद्रप्रयागः प्रदेश में खराब मौसम का असर चारधाम यात्रा पर भी देखने को मिल रहा है। भारी बारिश के कारण केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरने वाली सभी हवाई सेवाएं बंद कर दी है। सितंबर माह में फिर से हवाई सेवाएं शुरू होंगी। क्षेत्र में मानसून के दस्तक के चलते केदारनाथ में इन दिनों पूरी घाटी में घना कोहरा छाया हुआ है, ऐसे में हवाई उड़ान भरना संभव नहीं है।
बता दें कि गत 16 मई से केदारनाथ के लिए हवाई सेवाएं शुरू हुई थी। इंण्डोकाप्टर व थम्बी एविऐशन समेत दो हेली कंपनियां जुलाई तक अपनी सेवाएं दे रही थी, लेकिन अब लगातार खराब मौसम के चलते सभी नौ कंपनियों ने हवाई सेवाएं बंद कर दी है। अब सितंबर माह में फिर से हवाई सेवाएं शुरू होंगी। कालीमठ घाटी के एक दर्जन गांवों को जोड़ने वाला गुप्तकाशी-कालीमठ-चौमासी मोटरमार्ग तीन जगहों पर दलदल में तब्दील हो गया है, जिससे इन स्थानों पर वाहन बमुश्किल से आवाजाही कर रहे हैं। बरसात के समय इन स्थानों पर खतरा बना हुआ है।कालीमठ घाटी के चौमासी, चिलौंड, जाल मल्ला व तल्ला, कोटमा, खोन्नू, कविल्ठा, ब्यूंखी, कुणजेठी, कालीमठ गांवों तक यातायात सुविधा से जोड़ने वाला गुप्तकाशी-काली मोटरमार्ग की स्थिति दयनीय बनी हुई है। इन दिनों हुई भारी बारिश से इन तीनों स्थानों पर मोटरमार्ग में दलदल की स्थिति बनी हुई है। यहां आवाजाही बेहद मुश्किल हो गई है। कई बार वाहन इस कीचड़ में रपट रहे हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनबर सिंह चौहान का कहना है, कि बारिश होने से मोटरमार्ग पर दलदल की स्थिति बनी हुई है।