रुद्रप्रयाग: एडीजी लाॅ एंड आर्डर अशोक कुमार शनिवार को रुद्रप्रयाग पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तो अधिवक्ताओं से भी मुलाकात की। चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए अशोक कुमार इन दिनों सभी यात्रा मार्गों का जायजा लेकर पब्लिक मीटिंगें कर रहे हैं और यात्रा के सफल संचालन के लिए जनता से अपील भी कर रहे हैं।
एडीजी ने पहले तो पुलिस व्यवस्थाआंे का जायजा लिया और फिर केदारनाथ के लिए रवाना हुए। उन्होंने कहा कि भ्रमण का उद्देश्य यात्रा का सफल संचालन को लेकर है और बेहतर पुलिसिंग किस तरह से हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को बाहर से आने वाले यात्रियों के साथ अतिथि देवो भव की भावना से व्यवहार करने को कहा है। कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देना और सुरक्षित यात्रा ही हमारा लक्ष्य है।