जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि घाटी से कश्मीरी पंडितों के निर्वासन पर स्थानीय मुसलमानों को गलत तरीके से दोषी करार दिया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अभी कश्मीर में नजरबंद हैं। 4 अगस्त की रात को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने से पहले महबूबा मुफ्ती को प्रशासन ने नजरबंद कर रखा है। उनकी ओर से बेटी इल्तिजा उनके ट्विटर अकाउंट को हैंडल कर रही हैं।
महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, “1990 के दशक में कश्मीरी मुसलमानों को घाटी से पंडितों के निर्वासन के लिए गलत तरीके से जिम्मेदार ठहराया जाता है, कश्मीरी पंडितों का दुख तकलीफ आज दक्षिणपंथी कट्टरपंथियों के हाथों में एक औजार बन गया है। महात्मा गांधी ने एक सेकुलर भारत का जो सपना देखा था, आज वो केन्द्रित सत्ता के हाथों में चला गया है।”
Kashmiri Muslims are unfairly accused of bearing responsibility for tragic exodus of Pandits from valley in 1990. Their pain is now a weapon in hands of rightwing extremists. A secular India imagined by Gandhi is in thrall to an authoritarian regime https://t.co/HV9vNEcBKX
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) September 30, 2019