प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा घटना के बाद कश्मीरियों पर हमले को सिरफिरे लोगों का काम बताया। उसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। मोदी ने यह बात शुक्रवार को कानपुर में कहीं। उन्होंने कहा, ‘देश में एकता का वातावरण बनाए रखना बहुत अहम है। लखनऊ में कुछ सिरफिरे लोगों ने गमारे कश्मीरी भाईयों के साथ जो हरकतें की थी, उस पर उत्तर प्रदेश की सरकार ने तुरंत कार्रवाई की।’
गौरतलब है कि लखनऊ के डालीगंज इलाके में सूखे मेवे बेच रहे दो कश्मीरी युवकों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी। पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक बुधवार (6 मार्च) शाम डालीगंज पुल पर फुटपाथ पर कश्मीरी युवक ड्राई फ्रूट बेच रहे थे तभी कुछ लोगों ने उन्हें पत्थरबाज बताते हुये उनकी पिटाई कर दी थी।
PM Modi in Kanpur: Desh mein ekta ka vatavaran banaye rakhna bahut ahem hai. Lucknow mein kuch sirphire logo ne hamare Kashmiri bhaiyon ke sath jo harkatein ki thi uss par UP sarkar ne turanth karwayi ki. pic.twitter.com/wepqoY6kfU
— ANI UP (@ANINewsUP) March 8, 2019