कासगंज: गणतंत्र दिवस के मौके पर कासगंज में हुई हिंसा के मामले को पुलिस के हाथ एक कामयाबी लगी है। यूपी पुलिस ने चंदन गुप्ता की मौत के मामले के मुख्य आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर लिया है। चंदन गुप्ता की हत्या में सलीम वर्की समेत उसके दो भाइयों नसीम और वसीम को भी आरोपी बनाया गया है। वहीं यूपी पुलिस ने पूरे मामले की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी है।
खबरों की मानें तो सलीम पर पहले से भी करीब तीन मुकदमे दर्ज हैं। पिछले दिनों सलीम के घर की तलाशी में देशी बम और पिस्टल भी मिले थे। बीते कई दिनों से पुलिस को सलीम की तलाश थी। सलीम के घर पर पुलिस ने बुधवार को कुर्की के नोटिस भी चस्पा कर दिए थे।
गौरतलब है कि 26 जनवरी को जहाँ एक ओर पूरा देश गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मना रहा था, वहीँ इस मौके पर बिलराम गेट चौराहे पर भी विश्व हिंदू परिषद और एबीवीपी के कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा की बाइक रैली निकाल रहे थे। इस दौरान नारेबाजी को लेकर दो समुदाय के लोगों के बीच बहस हो गई। तकरार में दोनों तरफ से फायरिंग व पत्थरबाजी हुई, जिसमें तिरंगा यात्रा में शामिल एक युवक चंदन गुप्ता की गोली लगने से मौत हो गई थी।