अल्मोड़ा: अल्मोड़ा की आल्पस फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड कंपनी में कर्मचारियों के 75 लाख से भी अधिक की भविष्य निधि और तनख्वाह जमा नहीं होने की शिकायत पर क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के प्रवर्तन अधिकारियों की संयुक्त टीम ने कंपनी में छापेमारी की। इस दौरान आल्पस फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड कंपनी में तमाम दस्तावेजों और अभिलेखों की जांच पड़ताल की।
छापेमार टीम का कहना है कि, पिछले साल से अब तक के बकाया राशि का पूरा विवरण हासिल करने के बाद प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करेगा। फैक्ट्री में कर्मचारियों का पीएफ जमा नहीं हो पाया है। जिसके चलते पीपीएफ एक्ट की धारा 13ए की शक्तियों का प्रयोग करते हुए आज यहां सर्च व सीज की कार्रवाई की गई है। वहीं कर्मचारियों का कहना है कि 10 माह से तनख्वाह मिलने में दिक्कत पेश आ रही है। कर्मचारियों का पीएफ तीन साल से कटा है, लेकिन जमा नही हुआ है। यदि सितंबर माह को भी जोड़ दिया जाये तो कंपनी को कर्मचारियेां का करीब 85 लाख रूपया तनख्वाह व पीएफ का मिलकर देना है।