रानीखेत: कारगिल विजय के 20 साल पूरे होने के अवसर पर एसएसबी सीमान्त मुख्यालय रानीखेत में ड्राइंग कम्पटीशन और डिबेट कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे 25 स्कूलो के 50 बच्चो ने प्रतिभाग किया। साथ ही इस दौरान रक्तदान शिविर के आलावा वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया। जिसमे स्कूली बच्चों और सेना के जवानों समेत सभी कर्मचारियों ने पौधे रोपे।
संदीक्षा की उपाध्यक्ष मोनिका यादव ने सर्वप्रथम रक्तदान किया। उन्होंने सभी युवाओं का हौसला बढाया और सभी को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीँ राजकीय चिकित्सालय के डॉ. संदीप दिक्षित कैंप में मौजूद रहे। उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ करीब 20 यूनिट बल्ड लिया। कार्यालय परिसर में ही वृक्षारोपण कर 200 उपयोगी वृक्षो की पौध लगाई गई। साथ ही बारिश के बीच जीएसएस चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी और जवानो ने भी पौधरोपण किया। इस अवसर पर वन विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।