टिहरी: मलबा आने से बंद पड़ा ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 44 घंटे बाद खुल पाया है, लेकिन अभी भी वहां पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। पहाड़ी का स्थायी ट्रीटमेंट नहीं किया जाता है, तो बारिश में राजमार्ग में परेशानी बढ़ सकती है।
दो दिन से बंद राजमार्ग पर यातायात बहाल होते ही पेट्रोल के टैंकर अपने गंतव्य को रवाना हुए, जिससे शुक्रवार सुबह पेट्रोल पंपों पर वाहनों की काफी भीड़ रही। ऋषिकेश-चंबा-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बुधवार सुबह चार बजे नरेंद्रनगर बाईपास में भारी भूस्खलन होने से बंद हो गया था।
मलबा हटाने के लिए कई जेसीबी और पोकलैंड मशीनें लगाई गई, लेकिन मलबा हटाते ही फिर से पहाड़ी दरकने से समस्या बढ़ती गई। दो दिन लगातार मलबा हटाने के बाद बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे राजमार्ग पर यातायात बहाल हो पाया। मार्ग खुलते ही वहां फंसे पेट्रोल-डीजल के टैंकरों को रवाना किया गया। पेट्रोल पहुंचने की सूचना मिलने पर चंबा, नई टिहरी, पीपलडाली, घनसाली, चमियाला और लंबगांव पेट्रोल पंपों पर शुक्रवार सुबह काफी भीड़ देखी गई। नरेंद्रनगर बाईपास में दो दिन बाद मार्ग तो खोल दिया गया है, लेकिन खतरा अभी बना हुआ है।