केरल की वायनाड संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी

Please Share

तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी पारंपरिक सीट अमेठी के अलावा एक और सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। पार्टी के नेताओं के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गए हैं। इसकी जानकारी केरल कांग्रेस के प्रमुख मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने शनिवार को दी। बता दें कि, केरल की वायनाड संसदीय सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है।

उन्होंने कहा- यह बातचीत करीब एक महीने से चल रही थी, वह इस सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं थे। लेकिन, पार्टी के वर्करों के कहने के बाद आखिरकार वह मान गए। लोकसभा का परिसीमन होने के बाद साल 2008 में वायनाड लोकसभा सीट अस्तित्व में आई थी। यह कन्नूर, मलाप्पुरम और वायनाड संसदीय क्षेत्र को मिलाकर बनी है।

परसीमन के बाद से ही इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा है। युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष टी सिद्दीकी, जिन्हें पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया था। वह पहले ही इस दौड़ से बाहर हो चुके हैं। उन्होंने चुनाव से हटने की घोषणा कोझीकोड में की थी। एक मीडिया ब्रीफिंग में उन्होंने कहा था कि, यह मेरे और राज्य के लिए एक सम्मान की बात थी।

You May Also Like