देहरादून: बुधवार को उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान सभी कैबिनेट मंत्रियों की जैकेट विशेष आकर्षण के केंद्र बनी। दरअसल सभी मंत्री एकदम अलग रंग में नजर आए। त्रिवेंद्र रावत कैबिनेट के सभी मंत्री सदरी (हाफ जैकेट) पहने नजर आए। इस जैकेट की खास बात यह रही कि, ये कंडाली के रेशों से बनी जैकेट थी।
कंडाली के रेशों से बनी जैकेट पहनकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कंडाली के रेसों से बने कपड़ों को प्रमोट करते अक्सर नजर आए। उनका मानना है कि इससे लोगों को गांवों में ही रोजगार मिल सकता था। टिहरी के रैबार कार्यक्रम में भी उन्होंने कंडाली और भांग के रेसों से बने कपड़ों को लोगों के लिए रोजगार का बेहतर जरिया बताया था। उनका कहना था कि पहाड़ में रहकर कंडाली के रेसों से कपड़ों से लेकर चप्पल और जूते तक बनाए जा रहे हैं, जिनका बाजार में काफी डिमांड है।