पिथौरागढ़: जनपद में पिछले काफी लम्बे समय से गुलदार का आतंक बना हुआ है। जिस कारण यहां लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं। हाल ही में यहां कनालीछिना इलाके के अस्कोडा गांव में एक गुलदार कमरे में बंद हो गया है जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
दरअसल, देर रात गुलदार ने घात लगाकर गांव के रहने कनालीछिना विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख प्रंशात भण्डारी के कुत्ते पर हमला कर दिया। कुत्ते के शोर मचाने पर प्रंशात भण्डारी घर से बाहर निकले। इस दौरान उनका समना गुलदार से हो गया। कमरे का दरवाजा खुले होने और शोर मचाने पर गुलदार कमरे में घुस गया। इस दौरान मौका देख प्रंशात भण्डारी द्वारा कमरे के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी रात को ही वन विभाग को दी। सोमवार सुबह ही वन विभाग की टीम मौके पर गांव के लिए रवाना हो गई है। बता दें कि वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़ रेस्क्यू किया जाएगा। वहीं गुलदार के कमरे में कैद होने से जहां ग्रामीणों ने राहत की सांस ली हैं तो वहीं लोगों के लिये गुलदार का इस तरीके से कमरे मे बंद होना कौतुहल का विषय बना हुआ है।