मसूरी: टिहरी जनपद के विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कैम्पटीफॉल में धनोल्टी एसडीएम रजा अब्बास के नेतृत्व में व्यापारियों के समक्ष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कैम्पटीफॉल की मूलभूत समस्याओं पर चर्चा की गयी। इस बैठक में एसडीएम धनौल्टी ने जिला पंचायत टिहरी के कार्य अधिकारी को निर्देशित किया कि पर्यटन सीजन को लेकर कैम्पटी फॉल में शौचालय, बिजली, पानी,व स्वच्छता व्यवस्था सुचारू रूप से चले। जिससे पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिल सके।
एसडीएम धनोल्टी रजा अब्बास ने कैम्पटी फॉल झील संख्या दो मे पड़े बोल्डरों का भी निरीक्षण किया। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए के अधिकारियों को राष्ट्रीय राजमार्ग दुरस्त रखने के निर्देश दिए। जिससे पर्यटको को अच्छी सुविधा के साथ-साथ जाम से मुक्ति मिल सके। वही जाम की स्थिति को देखते हुए ट्रेफिक को केम्पटी बाईपास से वन वे किया जायेगा। एसडीएम धनोल्टी रजा अब्बास ने कहा कि, यहाँ जो भी मूलभूत सुविधाओं का आभाव है, उसे पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। वही केम्पटी फॉल व्यापार मंडल अध्यक्ष सुन्दर सिंह रावत ने कहा कि जो केम्पटी फाल की झील आपदा में बर्बाद हो गई थी, उसका आस्वासन हमें एक साल पहले जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी से मिला था, परन्तु आज भी उस झील पर कोई काम नहीं हुआ है। यहा पर्यटकों को परेशानीयों का सामना करना पड़ता और व्यापारियों में जिला पंचायत के प्रति निराशा है।