देहरादून: कंडी रोड के लालढांग-चिलरखाल मार्ग का निर्माण कार्य रोकने संबंधी आदेश का मामला तूल पकड़ जा रहा है। मामले में अपर सचिव ओमप्रकाश के खिलाफ मोर्चा खोले वन एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि, वन मंत्रालय अपर मुख्य सचिव के इस आदेश को नहीं मानता। इस सड़क का काम किसी भी हालत में रोका नहीं जाएगा। बड़े आंदोलन की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि श्रमदान के जरिये यह सड़क बनवाई जाएगी। वह खुद एक माह का वेतन इसके लिए देंगे और अन्य लोगों से भी मदद मांगेगे।
वन मंत्री डॉ. रावत का कहना है कि डीएफओ के कहने पर अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश सड़क का काम रोकने का आदेश कैसे कर सकते हैं। वन मंत्री डॉ.रावत ने कहा कि इस सड़क के निर्माण को लेकर न तो एनटीसीए ने काम रोकने के आदेश दिए और न एनजीटी ने। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि गलत नियमों का हवाला देकर काम क्यों रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश यह कार्य रुकवाने को अधिकृत नहीं हैं। सड़क के लिए सरकार के स्तर पर भूमि लोनिवि को हस्तांतरित हुई है। इस सड़क के बनने से राज्यवासियों को लाभ मिलेगा। डॉ.रावत ने कहा कि इस सड़क का काम किसी भी दशा में रोका नहीं जाएगा और जो सड़क निर्माण कार्य को रोकेगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा।