कालाढूंगी। भारी वर्षा होने से बाघनी से बासी के बीच सल्वा गांव में सड़क में पहाड़ का मलवा गिरने से मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। जिससे इस मार्ग की यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह बाधित हो गयी है। वाहनों का तो आवागमन तो पूरी तरह बंद है लोगों को पैदल आने जाने के लिए घंटो इतंज़ार करना पड़ रहा है।
सल्वा में मलवा गिरने से जाम हुई सड़क से पहाड़ी क्षेत्र का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। सड़क से मलवा हटाने में की जा रही देरी से लोगों में लोनिवि व ठेकेदार के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है। पहाड़ जाने वाले लोगों को वापस कोटाबाग की तरफ लौटना पड़ रहा है। यहां मलवा आने से बांसी, सौण, घुगुसिगड़ी सहित आदि कई गावों का कोटाबाग से संपर्क टूट गया है। वहीं दूसरी और मूसलाधार बारिश के दौरान बुधवार दोपहर काठगोदाम क्षेत्र के बदरीपुरा मोहल्ले में एक मकान के ऊपर सुरक्षा दीवार गिर गई। घर के भीतर मौजूद तीन महिलाएं और पांच वर्षीय बच्ची मलबे में दब गई। स्थानीय लोगों, पुलिस और राजस्व कर्मियों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर बेस अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों की हालत स्थिर बनी हुई है।