नैनीताल: कालाढूंगी के जंगल में मिसाइल की तरह दिखने वाला उपकरण मिलने से हडकंप मच गया। साथ ही स्थानीय प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। जानकारी के अनुसार, मिसाइल की तरह दिखने वाला यह मोर्टार बम जोकि रोशनी देने का काम करता है, ग्रामीणों ने जंगल में पड़ा देखा, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई। फिलहाल उक्त उपकरण की जांच की जा रही है।
बता दें कि, इससे पहले भी पिछले साल जसपुर के पतरामपुर चौकी परिसर में वर्ष 2004 से दबी 555 मोर्टार बॉम्ब्स को हजीरों गांव के फीका नदी क्षेत्र में सेना की टीम ने नष्ट किया गया था, जिसमें 11 दिन लगे थे। यहां मोर्टार बम जो दबे होने से पांच गांवों में करीब 20 हजार की आबादी खौफ के साये में जी रही थी।