बागेश्वर: जिले में राजकीय वाहन चालक संघ द्वारा काला फीता बांधकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। दरअसल ये संघ अपनी कई मांगों को लेकर ये प्रदर्शन कर रहा है। उनकी मांगें है कि सरकार वाहन चालक नियमितिकरण के साथ समान कार्य के बदले समान वेतन, सातवें वेतन आयोग के अनुसार भत्ता व वर्दी की दरों में वृद्धि करें।
संघ का कहना है कि जब तक सरकार उनकी सभी मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक उनका ये आंदोलन यूं ही जारी रहेगा। इसके अलावा संघ ने सरकार को चेतावनी भी दी है कि अगर सरकार ने जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो वो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे। औऱ इसके साथ ही अगले चरण में आपातकालीन सेवा भी बंद कर दी जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।