देहरादून: गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के लिए पहली उड़ान कल से शुरू हो जाएगी। कल पिथौरागढ़ के लिए विमान सेवा शुरू करने से पूर्व तैयारियों का जायजा लेने खुद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय हिंडन एयरपोर्ट टर्मिनल पहुंचे।
इतना होगा किराया
एयर हेरिटेज कंपनी के सीईओ रोहित माथुर के मुताबिक, हिंडन-पिथौरागढ़ की फ्लाइट बुकिंग बीते सोमवार से शुरू की है, शुरुआती कई दिनों के टिकट बुक हो चुके हैं। पिथौरागढ़ से हिंडन की फ्लाइट के सभी टिकट बिक चुके हैं। जबकि हिंडन से पिथौरागढ़ के लिए किराया सभी कर सहित 2495 रुपये है। पिथौरागढ़ से सुबह 11:30 बजे चलने वाली फ्लाइट 12:30 बजे हिंडन आएगी। हिंडन से पिथौरागढ़ के लिए फ्लाइट एक बजे है और ये फ्लाइट 2 बजे पिथौरागढ़ पहुंचाएगी।
डीएम ने लिया जायज़ा
एयरपोर्ट टर्मिनल का जायजा लेने के बाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि एयरपोर्ट टर्मिनल पर एक एंबुलेंस की व्यवस्था भी कराई जा रही है। टर्मिनल पर निर्बाध बिजली आपूर्ति और साफ-सफाई की व्यवस्था भी सुचारु रखने का आदेश संबंधित विभागों को दिया गया है। और एयरपोर्ट में पुलिस चौकी बनने तक एयरपोर्ट पर पुलिस बूथ बनाए जाने का आदेश दिया।