अल्मोडा: कैलाश मानसरोवर यात्रा के नौंवा दल सोमवार को अगले पड़ाव के लिए रवाना हो गया। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नौंवे दल को चैघानपाटा से झण्डी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि इस दल में 54 श्रद्धालु शामिल है, जिसमें 12 महिलाएं है।
इस दल को रवाना करने से पहले मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दल में शामिल श्रद्वालुओं से मुलाकत की। और उनको विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कैलाश मानसरोवर यात्रा में लोग मन की शान्ति एंव देश की सौर्हाद की कामना ले कर जाते है उन्होने उत्तराखण्ड वासियों से कहा कि कैलाश मानसरोवर यात्रा में जाने वाले सभी श्रद्धालुओं का हमें सम्मान करना चाहिए औऱ उन्हे कहीं भी किसी भी चीज की जरूरत होती है, उसमें सहयोग करना चाहिए, ताकि उत्तराखण्ड देवभूमि की जो देश भर में पहचान है वो बरकरार रहे।