पिथौरागढ़: 12 जून से शुरु हुई कैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला जत्था अपनी यात्रा पूरी कर वापस लौट आया है। शुक्रवार सुबह वायु सेना के हैलीकॉप्टर से यात्रियों को गुंजी से नैनी-सैनी हवाई पट्टी पर उतारा गया जहां से ये यात्री कुमाउं मंडल विकास निगम के पिथौरागढ़ पर्यटक आवास गृह में कुछ देर आराम कर जागेश्वर अल्मोडा़ के लिये रवाना हुये। सभी यात्री कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर बेहद उत्साहित है।
बता दें कि कैलाश मानसरोवर यात्रा के इस पहले दल में 14 राज्यों के कुल 59 सदस्य यात्रा पर रहे जिसमें से 17 महिलाऐं और 42 पुरुष शामिल थे। इस दल में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान महाराष्ट्र, हरियाणा, छत्तीसगढ़,स मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, गुजरात, केरल, चण्डीगढ़, कर्नाटक और तेलांगना के यात्री शामिल थे। गौरतलब है कि कैलाश मानसरोवर यात्रा 12 जून से शुरु हुई थी ,जो 30 सितम्बर तक चलेगी।