पिथौरागढ़: नैनीसैनी से हिंडन और देहरादून विमान सेवा के लिए फिर विमान कंपनी ने नई तारीख 22 नवंबर दी है। इधर, तारीख पर तारीख मिलने से यात्री परेशान हैं। मालूम हो कि हेरिटेज एविएशन के नौ सीटर विमान में तकनीकी खराबी आने से हवाई सेवा दो नवंबर से बंद पड़ी है।
सीमांत के नैनीसैनी हवाई पट्टी से शुरू हुई विमान सेवा नौ सीटर विमान में तकनीकी खामी के कारण पिछले 18 दिनों से बंद पड़ी है। इसके चलते यात्रियों को मायूसी का सामना करना पड़ रहा है। देहरादून और हिंडन के लिए टिकट बुक कराकर विमान सेवा शुरू होने की उम्मीद कर रहे लोगों को बस या टैक्सी से सफर करना पड़ रहा है।
लगातार विमान सेवा के बाधित होने से सीमांत के लोगों में काफी निराशा है। इधर हेरिटेज एविएशन के एक अधिकारी ने बताया कि तकनीकी कारणों से विमान सेवा इस समय बंद की गई है। विमान कंपनी के अधिकारी के अनुसार 22 नवंबर से उड़ान नियमित हो सकती है।