कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था हुआ रवाना

Please Share

जम्मू कश्मीर: जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से बुधवार को अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था श्रीनगर के लिए रवाना हो गया है। इस दौरान जम्मू कश्मीर के चीफ सेक्रेटरी बीवीआर सुब्रमण्यम, जम्मू कश्मीर राज्यपाल सलाहकार बी.बी. व्यास और विजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर जत्थे को रवाना किया।

कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था हुआ रवाना 2 Hello Uttarakhand News »

इस बार अमरनाथ यात्रा में  कुल 1904 श्रद्धालु हैं, जिनमें 1554 पुरुष, 320 महिलाएं और 20 बच्चे शामिल हैं। गुरूवार को तीर्थयात्री 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर के लिए रवाना होंगे। वहीं आतंकी हमले को देखते हुए पिछले साल के मुकाबले इस बार सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये है। अमरनाथ यात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई गई है। साथ ही ड्रोन और मोटर साइकल स्क्वॉड से भी यात्रियों पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा ट्रैफिक को सुनिश्चित करने के भी प्रयास किए जा रहे है। वहीं इस यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों भी बेहद उत्सुक नजर आ रहे है। यात्रियों का कहना है कि उन्हें यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का कोई डर नहीं हैं। बता दें कि इस यात्रा का समापन 26 अगस्त को होगा।

You May Also Like