रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेने जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल केदारनाथ पहुंचे। धाम में बर्फ हटाने का कार्य जोरों पर है और अधिकांश स्थानों से बर्फ को हटा दिया गया है जिससे पुनर्निर्माण कार्य फिर से सुचारु हो गये हैं।
जिलाधिकारी ने बताया कि पत्थरों को तराशने का कार्य भी चल रहा है और मौसम अनुकूल रहता है तो जल्दी ही संगम तट से मंदिर तक पत्थरों को बिछाने का कार्य भी शुरु कर दिया जायेगा। बीते दिनों हुई लगातार बर्फवारी के कारण केदारधाम में आपदा पुनर्निर्माण कार्य ठप्प हो गये थे। मगर पिछले दो दिनों से मौसम अनुकूल बना हुआ है और बर्फ को हटाने का कार्य जोरों पर है जिससे निर्माण कार्य फिर से शुरु हो सके।