देहरादून: कोतवाली डालनवाला के अंतर्गत अजय वर्मा निवासी डीएल रोड ने चौकी नालापानी आकर सूचना दी कि, दोपहर के समय एक महिला उनकी दुकान अमर ज्वेलर्स पर आई और गहने दिखाने के लिए कहा। इसी बीच मौका पाकर उसने एक सोने का पेंडल चोरी कर लिया। इस सूचना पर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की गई तो एक महिला, जिसने गुलाबी रंग का सूट पहन रखा था, एक बच्चे के साथ आई और मौका पाकर ज्वेलरी में रखे हुए एक सोने के पेंडल को चोरी कर लिया।
इस संबंध में चौकी नालापानी पर मुअसं 203/18 धारा 380 आईपीसी बनाम अज्ञात महिला पंजीकृत किया गया। सूचना पर पुलिस बल द्वारा आसपास के क्षेत्र में सघन चेकिंग गई, तो एक महिला नालापानी पुल के पास मिली, जिसने गुलाबी रंग का सूट पहन रखा था, जिसे देखकर वादी द्वारा उक्त महिला की पहचान अपनी दुकान में आई महिला के रूप में की गई तथा उक्त महिला द्वारा ही सोने का पेंडल चोरी करना बताया। जिस पर महिला का नाम पता पूछते हुए महिला कर्मचारियों द्वारा महिला की जामा तलाशी ली गई तो, महिला ने अपना नाम चेतना पत्नी रूप सिंह निवासी ब्लॉक 2 आर्य नगर थाना डालनवाला, उम्र 32 वर्ष बताया तथा तलाशी लेने पर उसके पास से सोने का पेंडल प्राप्त हुआ। महिला को मौके से गिरफ्तार किया गया, जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।