जस्टिस लोकुर दूसरे देश की शीर्ष अदालत में जज बनने वाले पहले भारतीय, मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ की थी प्रेस कांफ्रेंस

Please Share

सुवा: भारतीय सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मदन बी लोकुर ने सोमवार को फिजी के सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश की शपथ ली। यह पहला मौका है जब कोई भारतीय जज दूसरे देश की शीर्ष अदालत में जज बने हैं। वह फिजी में अप्रवासी पैनल का हिस्सा होंगे।

उनका कार्यकाल तीन साल होगा। फिजी के राष्ट्रपति जिओजी कोनरोते ने कार्यकारी चीफ जस्टिस कमल कुमार की मौजूदगी में जस्टिस लोकुर को शपथ दिलाई।

बता दें कि, वे पिछले साल तत्कालीन चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया दीपक मिश्रा के खिलाफ प्रेस कांफ्रेंस करने वाले चार जजों में शामिल रहे। जस्टिस लोकुर 31 दिसंबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट से रिटायर हुए थे। जिसके बाद उन्हें फिजी सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की तरफ से अपने यहां गैर-नागरिक पैनल में जज के तौर पर शामिल होने का प्रस्ताव मिला।

You May Also Like