मसूरी: इन दिनों प्रदेश के लगभग सभी जिलों के जंगल आग के कारण धू-धू जल रहे हैं। जिससे जगह-जगह लगी आग पर काबू पाने के लिए शासन-प्रशासन व विभाग के हाथ-पांव फूल रहे हैं। इस आग से करोड़ों की वन-संपदा स्वाहा हो चुकी है। साथ ही लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा जंगली जानवरों को भी काफी नुकसान पहुँच रहा है। इसी के चलते मामले की गंभीरता को देखते हुए बैठकों का दौर भी जारी है। वहीं प्रशासन ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।
इसी बीच मसूरी वन विभाग की टीम के हाथ भद्रराज बीट के जंगल में आग लगाने वाले तीन लोग हाथ लगे हैं, जिन्हें जंगल में आग लगाते हुए विभाग की टीम रंगे हाथों पकड़े जाने का दावा कर रहा है। वन विभाग की टीम तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मसूरी कोतवाली ले आई और तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मसूरी पुलिस ने वन अधिनियम के अंतर्गत तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।