जज ने छात्र-छात्राओं को दी पॉक्सो व जुवेनाइल जस्टिस एक्ट जानकारी

Please Share

रानीखेत: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के तत्वाधान में रानीखेत के आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को जिला जज ज्ञानेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा पॉक्सो एक्ट व जुवेनाइल जस्टिस एक्ट पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान प्राधिकरण सचिव शेषचन्द्र, अतिरिक्त जिला जज अमित सिरोही, मुन्सिफ मजिस्ट्रेट धर्मेंन्द्र शर्मा, स्कूल के प्राचार्य कमलेश जोशी, स्कूल स्टाफ व  छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

वहीँ जज ने विजिटिंग बुक पर अपनी टिप्पणी लिखी। स्कूल की तरफ से उन्हे हैट प्रजेन्ट किया गया। पूछे गये प्रश्न के उत्तर में जज ने कहा कि, यदि राजस्व क्षेत्र में भी कोई वारदात होती है और कोई उसकी सुनाई नही होती है। उनके संज्ञान में मामले के आते ही वे स्वयं कार्यवाही करते हैं।  पुलिस अधिकारियों को बुलवाकर जांच व कार्यवाही के आदेश देते भी देते हैं। पीडित को इलाज व खर्च वगेरह के लिये तुरन्त कार्यवाही की जाती है।

You May Also Like