देहरादून: पत्रकार पिटाई मामले में आज पत्रकारों द्वारा डीजीपी अनिल रतुडी से वार्ता की गई। पत्रकारों द्वारा आरोपियों के खिलाफ नियम के मुताबिक कार्यवाही करने की मांग की गई है। गौरतलब है कि आरोपियों पर नियम के मुताबिक धाराएं नहीं लगाई गई हैं। साथ ही इस मामले में पुलिस का रवैया देख पत्रकारों ने उक्त थाने के कर्मियों पर शराब माफियों का पक्ष लेने का आरोप लगाया है। डीजीपी द्वारा इस मामले की जाँच डीआईजी स्तर पर कराने का आश्वाशन दिया गया है।
गौरतलब है कि बीते दिनों शराब माफियाओं द्वारा पत्रकार के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई थी। शराब की दुकान नियम के विरुद्ध रात्रि 10 बजे के बाद तक खुलने का विरोध पत्रकार ने किया था। विरोध करने पर व्यापारीयों द्वारा पत्रकार को बंधक बनाकर पीटा गया था, जिसके बाद से पत्रकार अभी भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है। पत्रकारों द्वारा आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग को लेकर सचिवालय कूच भी किया गया, हालाँकि इस मामले में पत्रकारों की व्यस्ततम कार्यक्रम के चलते किसी भी मंत्री से बात नहीं हो पाई। जिससे गुस्साए पत्रकारों ने सचिवालय गेट पर ही धरना-प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग की गई।