रिपोर्ट: कृष्णपाल सिंह रावत
थत्यूड: जौनपुर विकासखंड के ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में राजकीय महाविद्यालय जौनपुर के छात्रसंघ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहूँचे धन सिंह रावत राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं उच्च शिक्षा उत्तराखंड सरकार ने थत्यूड महाविद्यालय भवन का लोकार्पण एवं कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर भेज दिए गए हैं, साथ ही 372 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति कर दी गई है और उन्हें 5 वर्षों तक पर्वतीय क्षेत्रों में रहना आवश्यक होगा। उत्तराखंड का प्रत्येक विद्यालय कोई भी विद्यालय पुस्तकालय विहीन नहीं है और करीब सभी भवनों का निर्माण हो चुका है।
उन्होंने कहा कि 22 महाविद्यालय भवनों का निर्माण होना है जो कि वर्ष 2019-20 में बना दिए जाएंगे, जिनके लिए शासन से 6-6 करोड रुपए स्वीकृती दी गई है। उन्होंने कहा कि छात्रों के कॉलेज में दाखिला होने से परीक्षा मैं बैठने के लिए 75% उपस्थिति अनिवार्य होगी और साथ ही उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपनी शिक्षा के प्रति सजग रहना होगा। डीएवी कॉलेज देहरादून में 13,000 एवं हल्द्वानी 11,000 को प्रवेश दिया जाएगा। इस अवसर पर समारोह में मंत्री द्वारा ग्राम अलमास के उन 77 काश्तकारों को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र दिए गए, जिनके द्वारा महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु भूमि निशुल्क दान दी गई थी।
उन्होंने छात्रों के मांग पत्र से क्रीड़ा मैदान एवं महाविद्यालय का नाम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के नाम करने की मांग को स्वीकार करते हुए कहा कि इस पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से निर्णय लेने पर मांग की जाएगी। इस मौके पर लोक गायक धर्मेंद्र परमार एवं लोक गायक महिपाल पवार देवेंद्र पवार, लता चौधरी की सांस्कृतिक संध्या हुई जिसमें लोक गायिका लता चौधरी ने ‘चलमन रे उड़ी के तू जाया’, ‘हरो कांटों घास’ पर छात्र-छात्राएं जमकर थिरके और धर्मेंद्र परमार ने ‘सोनिए’, ‘घोटा सीमानिये’, ‘बिजोरा ले की’ सुंदर प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार, ब्लॉक प्रमुख कुंवर सिंह पवार, पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा, पूर्व प्रमुख गीता रावत, प्राचार्य डॉक्टर सतपाल सैनी, एडीएम, एससी द्विवेदी, जेस्ट प्रमुख भोला सिंह परमार, राजेश नौटियाल, वीरेंद्र राणा, वीरेंद्र चंदेल, हीरामणि गौड़, पृथ्वी रावत, छात्रसंघ अध्यक्ष विपुल रांगड़, अमित असवाल, सचिव सरदार पुंडीर, मनवीर सिंह नेगी, जिला पंचायत आशुतोष कोठारी, भारत भूषण गौड़, अमिता रावत, ममता रावत, मनीषा, शोभा पवार, देवेंद्र चमोली, सोबत सिंह रावत, मदन नौटियाल, उपेंद्र सिंह पुंडीर, सुमेर चंद पवार आदि मौदूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील सजवान ने किया।