नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में बीते रविवार को छात्रों और शिक्षकों से जमकर मारपीट की गई। 50 से ज्यादा नकाबपोश हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया । वह लोग अपने साथ लोहे की रॉड, लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर कैंपस में दाखिल हुए थे । हमले में घायल हुए सभी छात्रों और शिक्षकों को AIIMS ले जाया गया, जहां सोमवार सुबह उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया । जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर के समय कुछ बाहरी लोग कैंपस में दाखिल हुए और अचानक से युनिवेर्सिटी के छात्रों की पिटाई करने लगे । जब मामला काबू में नही आया तो पुलिस को फ़ोन कर छात्रों ने अपनी जान बचाई । उसके बाद घायल छात्रों को पुलिस ने अस्पताल रैफर किया गया।
Jawaharlal Nehru University Student Union (JNUSU) President Aishe Ghosh: Yesterday's attack was an organised attack by goons of RSS and ABVP. Since past 4-5 days violence was being promoted in the campus by some RSS affiliated professors and ABVP. #Delhi pic.twitter.com/MY6kmB7DsU
— ANI (@ANI) January 6, 2020
जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार की शाम स्टूडेंट्स के साथ हुई मारपीट मामले पर एबीवीपी पर आरोप लगा। लेकिन एबीवीपी का कहना है कि हिंसा में उनका कोई छात्र शामिल नहीं है। उन्होंने कहा, वामपंथियों ने प्रोयजित तरीके से हिंसा की। जेएनयू हिंसा में जामिया के भी कुछ लोग शामिल हैं।
As reported by @Piyush_mi, at 00:16 in the video, President of JNUSU and leader of the masked left thugs Aishe Ghosh can be seen making appearance and leading the Red Goons. Anymore doubt left as to who really are the masked goons spreading terror on JNU campus? #LeftAttacksJNU pic.twitter.com/X7fC1VdoBh
— ABVP (@ABVPVoice) January 6, 2020