देहरादून: रणजी मैच के सीज़न की शुरुआत आज से हो गई है। जिसमें उत्तराखंड की टीम का पहला मुकाबला जम्मू कश्मीर के बीच चला। इस मैच में उत्तराखंड की टीम ने टॉस जीतकर जेएंडके को बल्लेबाजी करने का मौका दिया। उत्तराखंड ने अपनी गेंदबाजी से जम्मू कश्मीर को पहली पारी 182 रनों पर ऑल आउट कर दिया। गेंदबाजी करते हुए उत्तराखंड की तरफ से राहिल शाह ने 3, सन्नी राणा ने 2, प्रदीप चमोली, डीके शर्मा, दिक्षांशु नेगी व उन्मुक्त चंद ने 1-1 विकेट लिए।
इसके बाद उत्तराखंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो जेएंडके की घातक गेंदबाजी के सामने उत्तराखंड के शीर्ष बल्लेबाज टिक नहीं सके। उत्तराखंड की टीम को पहले ओवेर की दूसरी गेंद में मात्र 01 रन पर पहला झटका लगा ओपनर बल्लेबाज आर्य सेठी के 1 रन बनाकर आउट होने के बाद कर्णवीर भी 01 रन बनाकर पवेलियन को लौट गए। उसके बाद देखते ही देखते कप्तान उन्मुक्त चाँद 4, तन्मय 17, अवनीश सुधा 6 और सौरभ रावत मात्र 9 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि राहिल शाह बिना खता खोले पवेलियन को लौट गए इसके बाद दीक्षांशु नेगी ने क्रीज पर समय बिताया और खेल खत्म होने पर दीक्षांशु नाबाद 16 व डीके शर्मा शून्य (नाबाद) पर पवेलियन लौटे। अब दर्शकों को कल के दिन का इंतजार है। वहीँ दर्शकों की निगाहें दीक्षांशु नेगी और डीके शर्मा पर टीकी हैं।