नई दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर के उप राज्यपाल जीसी मुर्मू ने कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव शुरू होंगे। उन्होंने यह जानकारी जिले के तलवाड़ा में पासिंग आउट परेड के दौरान दी। उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जल्द ही विधानसभा चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू होगी।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अलग-अलग केंद्रशासित राज्य बनने के बाद दोनों जगहों पर पहली बार उपराज्यपाल की तैनाती की गई। इनमें गिरीश चंद्र मुर्मू को जम्मू-कश्मीर का उपराज्यपाल तो वहीँ राधाकृष्ण माथुर को लद्दाख का पहला उपराज्यपाल (एलजी) बनाया गया।