अल्मोडा: नगर में इन दिनों रिलायंस कम्पनी द्वारा जीओ की केबल बिछाने का कार्य चल रहा है। रिलायंस कम्पनी द्वारा बिना अनुमति के कार्य करने की कार्रवाई पर नगर पालिका अल्मोड़ा के अधिशासी अधिकारी ने कंपनी के खिलाफ अल्मोड़ा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नगर पालिका अल्मोड़ा के अधिशासी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद ने रिपोर्ट में कहा है कि, रिलायंस जीओ इन्फो लिमिटेड कंपनी ने बिना अनुमति के पालिका के मार्गो को क्षतिग्रस्त किया है। वहीं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने पुलिस को दी रिपोर्ट में कहा है कि इन दिनों नगर में रिलायंस कंपनी नगर में अपने केबल बिछाने का कार्य बिना पालिका की अनुमति के कर रही है। कंपनी ने साई बाबा मंदिर से गिरीश पंत के मकान होते हुए जेल परिसर के पास तक दो सौ पचास मीटर सड़क केबल बिछाने के लिए खोदकर क्षतिग्रस्त कर दी गई है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। केबल बिछाने के लिए सड़क खोदने की अनुमति कंपनी ने नगर पालिका से नहीं ली है। रिलांयस कम्पनी द्वारा बिना अनुमति के कार्य किए जाने पर रिलांयस कम्पनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।