जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिये उम्मीदवारों ने किया दलबल के साथ जोर दार नामांकन

Please Share
बागेश्वर: जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिये भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने आखिरकार अपने-अपने उम्मीदवारों का आज नामांकन करा लिया। जिला पंचायत कार्यालय में कांग्रेस की ओर से वंदना ऐंठानी ने नामांकन किया। वंदना के पति हरीश ऐंठानी निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। इस बार वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐंठानी और वंदना ऐंठानी दोनों ने ही जीत हासिल की है। दोनों ने ही भाजपा के कद्दावर नेताओं को पराजित किया। लिहाजा अब जिला पंचायत सदस्यों को अपने समर्थन में वोट डलवाना उनके लिये नाक का सवाल बना हुआ है। नामांकन के दौरान पूर्व विधायक ललित फर्सवाण भी मौजूद थे।
वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से अधिकृत उम्मीदवार के दौर पर बसंती देव पर दांव खेला गया है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लिये इस बार जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट को हासिल करना प्रतिष्ठा का सवाल है। मौजूदा समय में बागेश्वर जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर भाजपा विधायकों का कब्जा है। जिससे सरकार को उम्मीद है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर उन्हें समर्थन लेने में जरूर सफलता मिलेगी। नामांकन के दौरान भाजपा के कपकोट विधायक बलवंत सिंह भौर्याल और बागेश्वर विधायक चंदन रामदास मौजूद भी थे। बहरहाल जीत को लेकर दोनों ही पार्टी अपना दावा मजबूत मान रही है।

You May Also Like