बागेश्वर: बागेश्वर में केन्द्रीय कपड़ा राज्यमंत्री अजय टम्टा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की समीक्षा बैठक की। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। मंत्री ने मनरेगा के तहत किये गये योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी कार्य मनरेगा योजना से किये जा रहे है उन कार्यों को समय से पूर्ण करें और मनरेगा में लगाये गये श्रमिकों का भुगतान नियमानुसार समय से करें।
बैठक में बीएसएनएल की समीक्षा करते हुए अजय टम्टा ने जनपद में संचार व्यवस्था की जानकारी ली साथ ही निर्देश दिये कि भारत नेट परियोजना के तहत चयनित विकास खण्डों के ग्राम पंचायतों में ब्राड बैंड को अनिवार्य रूप से प्रत्येक ग्राम पंचायत के पंचायत भवन एवं विद्यालय में लगाया जाए। उन्होंने कहा कि ऑप्टिकल फार्ईबर नेटवर्क वाली केबिल को गहराई तक बिछाया जाए जिससे सड़क आदि बनाने में लाईन क्षतिग्रस्त न हो। समीक्षा बैठक में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को वास्तविक धरातल पर उतारने के लिए मंत्री ने जिलाधिकारी से कहा कि जनपद के तीनों विकासखण्डों के खण्ड विकास अधिकारियो एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सम्मिलित करते हुए प्रत्येक विकास खण्ड के 20-20 गांवों को चिन्हित करते हुए जागरूकता अभियान चलाये जाने के लिए एक मजबूत रणनीति का निर्माण करें जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया जा सके और आम जनता को उसका लाभ दिया जा सके।