बागेश्वर: बागेश्वर लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने कमर कस ली, इसी के साथ ज़िला निर्वाचन विभाग इस बार के लोकसभा चुनावों में नए नए अभिनव प्रयोग कर रहा है। अधिक से अधिक मतदाता पोलिंग बूथ तक पहुंचे इसके लिए पूरे ज़िले अलग तरीकों से मतदाता जागरूकता अभियान चला हुआ है।
ज़िला निर्वाचन विभाग ने स्थानीय कुमाउँनी भाषा में 11 अप्रैल को वोटिंग अपील निमंत्रण पत्र जनता में वितरित किये जा रहे है। साथ ही ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा हिंदी, कुमाउँनी भाषा मे ऑडिओ वीडियो मतदाताओं से अपील की जा रही है। जागरूकता रथ लगातार प्रचार-प्रसार कर रहे है। जोकि एक अनोखी अलग पहल मतदाताओं को जागरुक करने की दिख रही।
साथ ही विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा वाल पैंटिंग द्वारा भी स्थानीय मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया के जरिए भी 11 अप्रैल को जनपद के मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील करी है।