बागेश्वर: लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन विभाग और पुलिस प्रशासन अपनी पूरी तैयारियों व जोश-खरोश के साथ लोक सभा चुनावो को संपन्न कराने में लगातार जुटा हुआ है। इसी के चलते डिग्री कॉलेज परिसर में पुलिस अधिकारियो आईटीबीपी, पुलिस, पिआरडी होमगॉर्ड सुरक्षा कर्मियों लोकसभा चुनावो के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक और जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ब्रीफिंग ली गयी।
लोकेश्वर सिंह पुलिस अधीक्षक ने बताया गया कि, समस्त पुलिस बल, पीएसी, आईटीबीपी, होमगार्ड और पीआरडी अधिकारी/कर्मचारियों को ब्रीफ कर चुनाव ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। समस्त फोर्स को उनके ड्यूटी प्वाइंट की जानकारी दी गयी। पूरे जनपद को 04 जोन एवं 68 सैक्टरों में विभाजित किया गया है।