बागेश्वर: जनपद के सबसे बड़े जिला अस्पताल को पीपीपी मोड में दिए जाने की सुगबुगाहट तेज होने लगी है। जिसका विरोध शुरू हो गया है। जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध न होना इसका मुख्य कारण माना जा रहा है साथ ही हाल ही में जिले के कांडा तहसील के बास्ति में फूड प्वाइजनिंग मामले से भी जोड़ कर देखा जा रहा है।
वहीं जब मामले को लेकर जिला अस्पताल में नागरिक मंच के अध्यक्ष पंकज पांडेय के साथ दिल्ली से सर्वे के लिए आई एक निजी कंपनी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची तो इस दौरान उन्हें अस्पताल में कई खामियां मिली। वहीं जब खामियों को लेकर अस्पताल की टीम से बात की गई तो वो भी कुछ जवाब नहीं दे पाए।
वहीँ नागरिक मंच के अध्यक्ष का कहना है कि सबसे पहले तो राज्य सरकार को जिले के सबसे बड़े अस्पताल में अच्छी स्वास्थ्य सविधा मुहैया करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार जिला अस्पताल को पीपीपी मोड पर डालती है तो नागरिक मंच व यंहा की जनता इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेगी साथ ही अगर जरुरत पड़ी तो वो हाईकोर्ट की मदद भी लेंगे।