बागेश्वर: जिले में सरकारी कार्यो को कैसे ठंडे बस्ते में डाला जाता है। यंहा के कुछ तकनिकी विभागों के अधिकारयो यह हेराफेरी अच्छी तरह से आती है। दरसल जिले में तकनिकी जांच के लिये मौके पर ना जाना और अपने दफ्तर में बैठ कर ही मामले की जांच रिपोर्ट तैयार करना कई अफसरों को भारी पड़ गया। इससे नाराज जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने ऐसे अफसरों को जमकर लताड़ लगायी। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने काम करने का रवैया बदलें नहीं तो उनके खिलाफ निलंबन की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
दरसल जिलाधिकारी समीक्षा के दौरान अधिकारी पिछले जनता मिलन कार्यक्रम में आयी ग्रामीणों की शिकायतों के निस्तारण की बात कह रहे थे। इसी दौरान कुछ ग्रामीण एक बार फिर शिकायत लेकर आये। ग्रामीणों को देखते हुये अधिकारियों में खलबली मच गयी। कई ग्रामीणों ने बताया कि अन्य दिनों में भी वे अधिकारियों से अपनी शिकायतों को लेकर मिलते हैं लेकिन अधिकारी उनसे बात तक नहीं करते। इस तरह के मामलों पर जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों पर कड़ी फटकार लगाई। ऐसे ही सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग से जुड़े एक मामले पर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारी को निलंबन तक की चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि अधिकारी जिम्मेदारी एक दूसरे के उपर डालना छोड़कर काम करना सीखें।