“झाँपु बोडा” गीत मामले में पांडे ने दर्ज कराई शिकायत, साइबर सैल करेगी जाँच

Please Share

देहरादून: “सुनिन्द सियूंच च झाँपु बोडा” नामक विवादित गीत में अब एक और नया मोड़ आ गया है। उक्त गाने में प्रदेश के मुख्यमंत्री की छवि खराब करने पर हरिद्वार बाईपास रोड निवासी अनिल कुमार पांडे ने नेहरू कालोनी थाने में शिकायत की है।

उक्त मामले में हैलो उत्तराखंड न्यूज़ को जानकारी देते हुए एसओ थाना नेहरु कॉलोनी ने बताया कि, अनिल पाण्डेय नाम के व्यक्ति ने एक शिकायत की है कि, इस गाने में मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है और इस गाने में मुख्यमंत्री की फोटो को दिखाया गया है। एसओ ने बताया कि, मामले में फिलहाल मुकदमा दर्जा नहीं किया गया है और मामले की साइबर सैल से जाँच करवाई जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि, मामले में 15 लोगों के नाम दिए गए हैं।

बता दें, इससे कुछ दिन पूर्व दुबई में रह रहे समाजसेवी रोशन रतूड़ी द्वारा एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया, जिसमें उन्होंने इस गीत में अपनी संलिप्तता पर साफ मना करते हुए कहा है कि उनका इस गीत से कोई वास्ता नहीं है लेकिन फिर विगत दिवस उन्होंने फिर सोशल साइट पर एक वीडियो के माध्यम से ट्वीट करते हुए कहा कि वह समाज के साथ हैं।

झांपू दा ने मचाया सियासी तूफान, रातों रात स्टार बना युवा गायक

You May Also Like