मुंबई: मुंबई से जयपुर जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में गुरूवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, जेट एयरवेज की मुंबई से जयपुर जा रही फ्लाइट में क्रू की बड़ी लापरवाही के चलते यात्रियों के नाक और कान से खून बहने लगा। जिस कारण फ्लाइट को बीच से ही वापस मुंबई एयरपोर्ट लाया गया। दरअसल, गुरूवार सुबह जेट एयरेवज की बी737 की 9डब्ल्यू 697 फ्लाइट मुंबई से जयपुर के लिए रवाना गई थी। फ्लाइट में क्रू टेकऑफ के दौरान केबिन प्रेशर को बरकरार रखने का स्विच दबाना भूल गया जिस कारण फ्लाइट में ऑक्सीजन की कमी हो गई। ऑक्सीजन की कमी के चलते फ्लाइट में सवार 166 में से 30 यात्रियों के नाक और कान से खून बहने लगा। इसके अलावा कुछ यात्रियों को सिरदर्द की शिकायत हुई। सभी का इलाज मुंबई एयरपोर्ट पर चल रहा है। हादसे के बाद डीजीसीए ने क्रू-मेंबर्स को रोस्टर से हटा दिया है, साथ ही दो पायलटों को भी हटा दिया गया है। इसके अलावा हादसे के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने मामले की जांच आदेश दिये हैं।
वहीं इस हादसे के बाद जेट एयरवेज़ की ओर से बयान जारी कर दिया गया है। जेट एयरवेज़ का कहना है कि हादसे के बाद फ्लाइट को मुंबई वापस लाया गया है, इस दौरान फ्लाइट में 166 यात्री, 5 क्रू मेंबर्स मौजूद थे। जिन यात्रियों को तकलीफ हुई है उनका इलाज करवाया जा रहा है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से भी इस मामले पर बयान जारी किया गया है। मंत्रालय ने इस मामले पर डीजीसीए से रिपोर्ट मांगी गई है।